Friday, August 29, 2025

रायपुर : सहकारिता आयुक्त कुलदीप शर्मा ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर का किया औचक निरीक्षण

  • उपस्थित खातेदारों एवं हितग्राहियों से चर्चा कर बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की ली जानकारी
  • 10 हितग्राहियों को ए.टी.एम. कार्ड प्रदान कर डिजिटल लेनदेन के लिए किया प्रोत्साहित

रायपुर: सहकारिता विभाग के आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आज  जगदलपुर प्रवास के दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान बैंक में उपस्थित खातेदारों एवं हितग्राहियों से चर्चा कर बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। श्री शर्मा ने इस मौके पर 10 हितग्राहियों को ए.टी.एम. कार्ड प्रदान कर उन्हें डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्साहित किया। आयुक्त श्री शर्मा ने “सहकार से समृद्धि” अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश भी दिया।

उपस्थित खातेदारों एवं हितग्राहियों से चर्चा कर बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की ली जानकारी

निरीक्षण उपरांत श्री शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना, कॉमन सर्विस सेंटर की कार्यप्रगति, माइक्रो एटीएम से ट्रांजेक्शन की स्थिति, नवीन दुग्ध, मत्स्य, महिला, बहुउद्देशीय समितियों के गठन, कृषक उत्पादक समिति की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त श्री शर्मा ने इसी प्रकार सहकारी संस्थाओं का अंकेक्षण एवं शुल्क वसूली, परिसमापनाधीन समितियों के अंतिम निराकरण की स्थिति तथा मुख्यालय से प्राप्त शिकायतों के प्रतिवेदन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सरकार की मंशानुरूप “सहकार से समृद्धि” अभियान के लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर बस्तर संभाग के संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री बिनोद कुमार बुनकर सहित बस्तर और कांकेर जिले के उप आयुक्त, सहायक आयुक्त और जिला कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, अपेक्स बैंक के प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी तथा संबंधित जिला स्थित बैंको के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त प्रबंधक व नोडल अधिकारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 867.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 867.5...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories