रायपुर: सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप 25 दिसंबर को राज्य सुशासन दिवस पर जगदलपुर में नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदलपुर विधायक श्री किरण देव करेंगे कार्यक्रम के बस्तर लोक सभा सांसद श्री महेश कश्यप अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रकूट विधायक श्री विनायक गोयल, महापौर श्रीमती सफिरा साहू जिला पंचायत बस्तर (जगदलपुर) की अध्यक्ष श्रीमती वेदवति कश्यप तथा उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप शामिल होंगे। कार्यक्रम जगदलपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउनहॉल) में दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के सहकार से समृद्धि तक अभियान की परिकल्पना को पूरा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में बहुउद्देशीय सहकारी समिति गठित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
(Bureau Chief, Korba)