Thursday, August 7, 2025

रायपुर : उत्तर बस्तर के पीडीएस गोदामों का निगम अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

  • राशन कार्डधारियों को गुणवत्ता युक्त राशन उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता: श्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने उत्तर बस्तर के जिला कांकेर एवं कोंडागांव स्थित खाद्यान्न गोदाम चारामा एवं केशकाल का औचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने निगम की गठित राज्य स्तरीय दल के साथ चारामा, केशकाल स्थित वेयर हाउस गोदाम पहुंचकर पीडीएस के वितरण के लिए निगम द्वारा उपार्जित चावल एवं संग्रहित नमक, गुड़, शक्कर का अवलोकन किया। 

अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने इस दौरान नागरिक आपूर्ति निगम कांकेर एवं कोंडागांव के जिला प्रबंधक, गोदाम प्रभारी, वेयर हाउस प्रबंधक एवं स्टाफ की उपस्थिति में स्टेक से चावल का सेम्पल निकलवा कर वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी से गुणवत्ता का परीक्षण कराया, जो मानक स्तर का पाया गया। गोदाम में उपलब्ध अन्य राशन साम्रागी के बोरो का भी वजन की जांच कराई गई।

निरीक्षण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने गोदाम एवं कार्यालय में साफ-सफाई का अभाव, गोदाम के प्लेटफार्म में टूट-फूट, छत में कुछ स्थानों में छेद होने से पानी टपकने की स्थिति को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वेयर हॉउस प्रभारी को कार्यालय एवं गोदाम की साफ-सफाई, प्लेटफार्म एवं छत मरम्मत एवं गोदाम के रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए। गोदाम में कार्यालय हेतु स्थानाभाव को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार कर वेयर हॉउस मुख्यालय भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अंतागढ़ में निर्माणाधीन गोदाम में हो रहे विलंब की जानकारी प्राप्त होने पर वेयर हाउस के अध्यक्ष से निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु स्वयं अनुरोध करने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की आम जनता को गुणवत्ता युक्त चावल, शक्कर, नमक, गुड़, चना समय पर उपलब्ध कराना सरकार की प्रथम प्राथमिकता है।  उपभोक्ताओं को समय पर गुणवत्ता युक्त राशन उपलब्ध कराने राशन भंडारण व्यवस्था के सतत निगरानी के लिए गठित टीम के साथ औचक निरीक्षण की कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होने प्रदेश स्थित निगम के सभी जिलो के अधिकारियों एव कर्मचारियों को कार्य के प्रति सतर्कता रखते हुए निर्धारित गुणवत्ता का राशन भंडारित किए जाने के निर्देश दिए।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम आवास निर्माण में लापरवाही,रोजगार सहायक बर्खास्त

                              रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यों में घोर...

                              रायपुर : युक्तियुक्तकरण का असर : कमकासुर में अब लगने लगे क ख ग घ… के सुर

                              दूरस्थ नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा की नई...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img