Wednesday, December 3, 2025

              रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे  संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत… 

              रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कल 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है। वे विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और यहां से बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। राज्य सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनकी अगवानी करेंगे। 

              प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर को दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे रायपुर विमानतल पहुचेंगे और यहां से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बिलासपुर से विमान द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी शाम 4.50 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और यहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वागत व विदाई के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत को नियुक्त किया है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए सुदृढ़ सुविधाएं उपलब्ध

                              किसान बुधनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभाररायपुर:...

                              रायपुर : राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना...

                              Related Articles

                              Popular Categories