Thursday, August 21, 2025

रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से दीपक उपाध्याय को मिली राहत

  • बिजली बिल हुआ आधा, बिजली कटौती की समस्या से भी मिला छुटकारा

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। सरगुजा जिले के उदयपुर निवासी श्री दीपक उपाध्याय के लिए यह योजना गर्मी के मौसम में बड़ी राहत लेकर आई। उन्होंने बताया कि हर वर्ष गर्मियों में बिजली की बढ़ती खपत के कारण न सिर्फ भारी-भरकम बिजली बिल चुकाना पड़ता था, बल्कि बार-बार होने वाली बिजली कटौती से घर के कामकाज और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी।

श्री उपाध्याय ने जैसे ही इस योजना की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने तत्काल ऑनलाइन आवेदन किया और अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया। इस प्रणाली की कुल लागत 2.16 लाख रुपये रही, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगवाने से पहले उनका मासिक बिजली बिल 1500 से 2500 रुपये तक आता था, लेकिन अब यह आधे से भी कम हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिली है और बिजली कटौती की समस्या से भी छुटकारा मिला है।

श्री उपाध्याय ने इस योजना को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि यह न केवल घरेलू खर्चों में कमी लाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सार्थक पहल है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे ग्रीन एनर्जी को अपनाकर पर्यावरण सुरक्षा में योगदान दें और बिजली बिल से राहत पाने के लिए इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जनकल्याण और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही दृष्टियों से एक दूरदर्शी कदम है।



                          Hot this week

                          रायपुर : नवापाली एनीकट निर्माण कार्य के लिए 11 करोड़ रूपए से अधिक राशि स्वीकृत

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले...

                          Related Articles

                          Popular Categories