Friday, July 4, 2025

रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की नियद नेल्ला नार की गहन समीक्षा

  • बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और कनेक्टिविटी सुधार को दी प्राथमिकता
  • सड़क से ही शुरू होता है विकास का सफर – उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

सुकमा: उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज माओवाद प्रभावित क्षेत्र नियद नेल्ला नार योजना की कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रही बुनियादी विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में चल रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास तभी संभव है जब यहां सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क से ही शासन की योजनाएं सुगमता से गांवों तक पहुंचाई जा सकती हैं, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य विकास कार्यों में गति लाई जा सकती है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सड़क और पुल निर्माण प्राथमिकता में रखा जाए। इससे गांवों का संपर्क सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा। उन्होंने संचार सुविधाओं में सुधार को बेहद जरूरी बताते हुए मोबाइल नेटवर्क के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी से शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं को आम नागरिक तक पहुंचाना आसान होगा। उन्होंने हर घर तक शुद्ध पेयजल और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने और निर्माणाधीन और प्रस्तावित आवासों की स्थिति की जानकारी ली तथा पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभ प्रदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हों।

इसके लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर पात्र लोगों को दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए तालाबों के निर्माण और रखरखाव को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए इस दौरान  सचिव पंचायत विभाग श्री भीम सिंग , कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री पी. सुंदरराज, डीआईजी श्री कमलोचन प्रसाद, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ श्री अक्षय भोसले सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : दृष्टिबाधितों को मिली नई राह, अब पढ़ सकेंगे शासन की योजनाएं

                              ब्रेल पुस्तक ‘आपदा से सबक‘ का किया वितरणरायपुर: आपदा...

                              रायपुर : युक्तियुक्तकरण से बदली खपराखोल की तस्वीर, शिक्षकविहीन स्कूल में लौटी रौनक

                              शिक्षकों की नियुक्ति से ग्रामीणों में उत्साहरायपुर: शिक्षकविहीन स्कूलों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img