- उपमुख्यमंत्री ने कहा नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाय कम है
रायपुर (BCC NEWS 24): नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी से आज बीजापुर में दो मासूम बच्चों की जान ले ली। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस पर गहरा दुःख प्रकट किये। इंद्रावती नदी के पार बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में आईईडी पड़ा हुआ था। गांव के बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए और आईईडी से खेलने लगे। अचानक आईईडी में ब्लास्ट हो गया और दोनों बच्चों का घटना स्थल पर ही कारुणिक अंत हो गया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाए कम है। परमात्मा इन अबोध बच्चों की आत्माओं को शांति दें। सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।
(Bureau Chief, Korba)