Tuesday, July 1, 2025

रायपुर : सुशासन तिहार में देव नारायण यादव को मिला लाभ, बना नया राशनकार्ड

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी पहल पर आयोजित सुशासन तिहार आम जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बना है। इसी क्रम में सरगुजा जिले में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के निवासी श्री देव नारायण यादव का नया राशनकार्ड जारी किया गया। श्री देव नारायण यादव लंबे समय से राशनकार्ड के अभाव में शासकीय खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान अपनी मांग को लेकर सुशासन तिहार में आवेदन दिया। जिला प्रशासन ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए उनकी पात्रता की पुष्टि की और नया राशनकार्ड बनाकर प्रदान किया।

इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देव नारायण यादव ने कहा, “अब मुझे और मेरे परिवार को शासकीय खाद्यान्न योजना का पूरा लाभ मिलेगा। सुशासन तिहार ने हमें अपनी समस्याएं सीधे शासन तक पहुँचाने का अवसर दिया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल पर आयोजित सुशासन तिहार के माध्यम से राज्यभर में नागरिकों की मांग और शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है, जिससे आम जनता को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल रहा है।


                              Hot this week

                              बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह का आयोजन

                              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय चिकित्सक...

                              रायपुर : जल संरक्षण में जनसहभागिता की अनूठी मिसाल

                              ’’मोर गांव मोर पानी’’ महाअभियान में जनभागीदारी से 110...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img