- सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहल ने दिलाया राहत का अहसास
रायपुर: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर दिव्यांगजनों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। इस शिविर में 6 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिससे उन्हें न केवल दैनिक जीवन की कठिनाइयों से राहत मिली, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक सार्थक कदम बढ़ा।

शिविर में श्री मयंक कुमार, श्री कृष्ण कुमार, श्री सागर कुमार, कुमारी दीक्षा और कुमारी निशा सहित कुल छह दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत अनुसार सहायक सामग्री दी गई। उपकरण प्राप्त करते ही सभी के चेहरे पर खुशी और संतोष स्पष्ट झलक रहा था।
यह पहल शासन की समावेशी विकास की सोच और समान अधिकार की भावना को साकार करती है। दिव्यांगजनों ने इस सहयोग के लिए शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी शासन उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करेगा।

(Bureau Chief, Korba)