Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी, अगले दिन चोर ने...

                  रायपुर : हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी, अगले दिन चोर ने नई दान पेटी लाकर रखी, कॉलोनी के लोगों ने थाने में की शिकायत

                  इस मामले में मुजगहन थाना पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। 

                  RAIPUR: रायपुर में एक मंदिर से दान पेटी चोरी हो गई। चोर ने अगले दिन फिर एक नई दान पेटी उस जगह पर रख दी। जब कॉलोनी के लोगों को ये बात पता चली तो उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। फिलहाल इस मामले में मुजगहन थाना पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

                  मामला हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला स्थित हनुमान मंदिर का है। बताया जा रहा है कि यह चोरी शुक्रवार सुबह हुई। चोर ने रुपए समेत दान पेटी चुराकर एक नई दान पेटी लाकर वहां पर रख दी। हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ और भजन करने वाली महिलाओं को ये बात पता चली तो उन्होंने पुलिस से किसी शिकायत की है।

                  पुलिस से कार्रवाई की मांग

                  महिला मंडल की सदस्यों का कहना है कि मंदिर में CCTV कैमरे नहीं होने की वजह से कई बार यहां छोटे-मोटे सामानों की चोरी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि यह चोरी आसपास के ही किसी व्यक्ति ने की है। इस मामले को लेकर महिला मंडल के सदस्यों ने शुक्रवार को मुजगहन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular