रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से राहत प्रदान कर रही है, बल्कि स्वच्छ और सतत ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी साकार कर रही है। इस योजना का कांकेर जिले के अंतागढ़ निवासी श्री माखनलाल साहू ने भी लाभ लिया है, जिससे उनके घर का बिजली बिल बीते आठ माह से शून्य हो गया है।
श्री साहू ने नवंबर 2024 में अपने घर की छत पर 4 किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित कराया। सौर ऊर्जा के उपयोग से फरवरी 2025 से उनका बिजली बिल पूरी तरह समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगने से पहले उनका औसत मासिक बिजली बिल लगभग 1,885 रुपये आता था। अब उन्हें हर महीने सोलर रिबेट का लाभ मिल रहा है। नवंबर 2024 से सितंबर 2025 तक की अवधि में उन्हें कुल 17,311 रुपये की सोलर रिबेट प्राप्त हुआ है।
श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उन्हें बड़ी राहत मिली है। अब वे न केवल बिजली बिल से मुक्त हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे पा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है कि उनकी पहल से यह योजना आमजन के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर न केवल आर्थिक बचत की जा सकती है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में यह योजना मजबूत आधार बन रही है।

(Bureau Chief, Korba)




