Friday, July 4, 2025

रायपुर : अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर : 7 जुलाई को आईटीआई सड्डू रायपुर में होगा मेगा प्लेसमेंट कैंप

  • 20 निजी संस्थानों में 100 से अधिक दिव्यांगजनों की नियुक्ति के लिए होगा साक्षात्कार
  • कार्यक्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र उरला, सिलतरा और रायपुर शहर

रायपुर: विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यंग इंडिया के तत्वाधान में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 07 जुलाई को शासकीय आईटीआई सड्डू रायपुर में किया जाएगा। इस संबंध में विशेष रोजगार अधिकारी डॉ. शारदा वर्मा ने जानकारी दी कि कैंप सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में 20 विभिन्न निजी क्षेत्र की राइस मिल, पेट्रोल पम्प, स्पंज आयरन, वेयर हाऊस आदि प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा अस्थिबाधित दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी। इनका कार्यक्षेत्र उरला, सिलतरा और रायपुर शहर होगा। विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 10 हज़ार रुपये से लेकर 20 हज़ार रुपये तक का मासिक वेतनमान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संबंधी परामर्श, पंजीयन तथा मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए रायपुर जिले सहित आसपास के 18 से 40 वर्ष तक के योग्य दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु दिव्यांगजन कार्यालय के दूरभाष नंबर +91-0771-4044081 पर कार्य दिवसों में संपर्क कर सकते हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 217.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 217.7...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत नीम का पौधा रोपित किया

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका आज पिथौरा विकासखंड अंतर्गत...

                              रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका आज महासमुंद जिले के...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img