Monday, January 12, 2026

              रायपुर : राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड–2025 के लिए 07 जनवरी तक प्रविष्टियां आमंत्रित

              • भारत निर्वाचन आयोग मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडिया संस्थानों को करेगा  सम्मानित
              • प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और ऑनलाइन मीडिया को दिए जाएंगे अवार्ड 

              रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता (SVEEP) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों को सम्मानित करने हेतु राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड–2025 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक मीडिया संस्थान अपनी प्रविष्टियां 07 जनवरी 2026 तक आयोग के अशोका रोड, नई दिल्ली स्थित कार्यालय में भेज सकते हैं।

              राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड–2025 के अंतर्गत आयोग द्वारा कुल चार श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, (इलेक्ट्रॉनिक), रेडियो (इलेक्ट्रॉनिक) तथा ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया में , प्रत्‍येक के लिए एक पुरुस्कार हैं। चयनित मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को सम्मानित किया जाएगा।

              भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2025 के दौरान मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मीडिया संस्थानों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा। सुगम एवं समावेशी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए नागरिकों को जागरूक करने, निर्वाचन प्रक्रिया एवं निर्वाचन से संबंधित आईटी एप्लीकेशन्स की जानकारी देने, अनूठे अथवा दूरस्थ मतदान केंद्रों की प्रेरक कहानियों को सामने लाने, साथ ही मतदान एवं मतदाता सूची में पंजीयन हेतु जनजागरूकता बढ़ाने जैसे कार्यों में मीडिया की भूमिका को राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड के माध्यम से रेखांकित किया जाएगा।

              इसके साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालयों की मीडिया टीमों के उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु एक नया पुरस्कार प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत “सर्वश्रेष्ठ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सोशल मीडिया टीम पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा,


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories