- ऑनलाइन टोकन व्यवस्था से हुई प्रक्रिया और भी सरल
रायपुर: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत आज समिति सलबा में ग्राम तलवापारा के निवासी 32 वर्षीय कृषक श्री किशन कुमार साहू, ने अपने माता श्रीमती सुखमन साहू के नाम से धन विक्रय किया । कृषक के माता जी के नाम से 0.2270 हेक्टेयर का पंजीकृत रकबा दर्ज है।
समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए टोकन के आधार पर उन्होंने केन्द्र में पहुंचकर 11.20 क्विंटल धान का सुगमतापूर्वक विक्रय किया। किसान श्री साहू ने बताया कि प्राप्त राशि को वे कृषि कार्यों के विस्तार, पुराने कर्ज के भुगतान तथा दैनिक जरूरतों में खर्च करेंगे। खरीदी केंद्र में उनकी उपस्थिति और व्यवस्थित प्रक्रिया ने किसानों में विश्वास बढ़ाया है। समिति आधारित टोकन प्रणाली से ग्रामीण अंचल के कृषकों को मिल रही सहज सुविधा को यह उदाहरण और प्रबल रूप से सिद्ध करता है।

(Bureau Chief, Korba)




