Monday, October 6, 2025

रायपुर : किसानों को 6795 करोड़ रुपए से अधिक का मिला ब्याज मुक्त ऋण

रायपुर: चालू खरीफ सीजन में किसानों को 7 हजार 800 करोड़ रूपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरूद्ध 6795 करोड़ 66 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किये जा चुके हैं। ब्याज मुक्त ऋण वितरण से 15 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों को खेती-किसानी में सहुलियतें प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सहयोग करने संबंधित विभा्रग के अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। इस खरीफ सीजन में राज्य सरकार ने 48.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य रखा है, जिसके विरूद्ध खरीफ सीजन 2025 में प्रदेश में 48.35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, मक्का, कोदो-कुटकी सहित विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है। खेतों में निदाई-गुड़ाई सहित अंतिम दौर का कार्य तेजी के साथ जारी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मांझी-चालकी के साथ अभिनन्दन भोज में हुए शामिल

                                    रायपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories