Tuesday, September 16, 2025

RAIPUR : बाप-बेटे के साथ लूटपाट कर मारपीट, पत्थर को पिता की पसलियों में पटका, बेटे की उंगली कटी; कैश और मोबाइल छीनकर हुए फरार

RAIPUR: राजधानी रायपुर में बाप-बेटे के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात हो गई है। 4-5 लड़कों ने घूरने की बात को लेकर बहसबाजी चालू की। फिर उन्होंने पत्थर और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पिता के पसलियों में गंभीर चोटें आई है। जिनका मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। फिलहाल मामले में टिकरापारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पीड़ित शिवम द्विवेदी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ नौकरी की बातचीत करने के लिए देवपुरी के पास भाटिया पेट्रोल पंप गया हुआ था। वे दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे। इस दौरान वहां से 4-5 लड़के पैदल गुजर रहे थे। तभी उन्होंने घूरने की बात कहते हुए जबरन बहसबाजी चालू कर दी। बहसबाजी बढ़ी तो वह गाली गलौज पर उतार आए।

पीड़ित शिवम के उंगली पर भी चोंटे आई और ऊपरी हिस्सा कट गया।

पीड़ित शिवम के उंगली पर भी चोंटे आई और ऊपरी हिस्सा कट गया।

पत्थर उठाकर पसली पर पटका

शिवम ने बताया कि आरोपियों ने दोनों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने पत्थर उठाकर उसके पिता बुद्धसेन द्विवेदी के पसलियों पर पटक दिया। इसके बाद उन्होंने चाकू से भी हमला किया। जिससे उसकी उंगली पर भी चोंटे आई और ऊपरी हिस्सा कट गया।

आरोपी ने पत्थर उठाकर पिता बुद्धसेन द्विवेदी के पसलियों पर पटक दिया।

आरोपी ने पत्थर उठाकर पिता बुद्धसेन द्विवेदी के पसलियों पर पटक दिया।

पिता अस्पताल में भर्ती

इस मारपीट के बाद बुद्धसेन द्विवेदी और बेटे शिवम ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दोनों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

शिवम ने बताया कि आरोपियों ने दोनों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित का दावा-23 हजार और 2 मोबाईल लूटे

इस वारदात के बाद पीड़ित शिवम ने दावा किया है कि उनके पिता ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं। उनके पास काम काज के लिए 23 हजार रुपए रखे हुए थे। जिसे आरोपियों ने लूट लिए। इसके अलावा दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है। हालांकि पुलिस की FIR में लूटपाट की रकम का जिक्र नहीं है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री का सरगुजा संभाग प्रवास

                                    महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सरकार की पहली प्राथमिकता- श्रीमती...

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories