RAIPUR: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माध्यमिक शिक्षा मंडल ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में अचानक आग लग गई। यह आग AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि किसी के हताहत की खबर नहीं है।
दरअसल, मंगलवार शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के कॉन्फ्रेंस रूम में अचानक AC के पास से तेज धुआं निकलने लगा। कुछ मिनट में आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। जो पूरे कमरे पर फैल गई। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पा किया। हालांकि कॉन्फ्रेंस हॉल ऊपरी मंजिल में होने से दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस आग लगने की घटना में AC और TV जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए।
(Bureau Chief, Korba)