Friday, July 18, 2025

रायपुर : खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर बड़ी कार्रवाई, 1619 नग गैस सिलेंडर जब्त

रायपुर: बलौदाबाजार कलेक्टर  दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण व विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार क़ो खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानो में दबिश देकर भरे हुए 41 नग एवं 1578 खाली घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किया गया। जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण कर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में लगातार शिकायते प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान हीरा सेल्स (हीरा किचन) से 02 भरे हुए एवं 03 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, तथा अवैध रूप से रखे हुए 19 नग उपभोक्ता गैस कार्ड, 04 नग सबकिप्सन वाउचर तथा 20 नग प्रेशर गैस रेगुलेटर का जब्त किया गया है एवं बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार के विरूद्ध उपभोक्ताओं से गैस सिलेण्डर डिलिवरी एवं उपलब्धता के संबंध में नियमित शिकायत प्राप्त हो रही थी। बम्लेश्वरी गैस एजेंसी के जांच में अनियमितता पाये जाने पर भरे हुए 39 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, 1575 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर को जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली नई उड़ान

                              पुष्पा साहू बनी आत्मनिर्भररायपुर: महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग...

                              रायपुर : बालिकाओं को आत्मरक्षा और सिलाई का प्रशिक्षण

                              ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ बना महिला सशक्तिकरण की मिसालरायपुर: किशोरी...

                              रायपुर : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

                              135 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा एवं चार पहिया...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img