रायपुर: 76वां गणतंत्र दिवस समारोह के 75 वीं वर्षगांठ के पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने जिला मुख्यालय महासमुंद में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आयोजित परेड की सलामी ली। उसके पश्चात मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मंत्री श्री बघेल ने हर्ष के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारें आकाश में छोड़े। मंच में कलेक्टर श्री विनय लंगेह व पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह मौजूद थे।
(Bureau Chief, Korba)