Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक लाभ मिले -...

              रायपुर : वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक लाभ मिले – वन मंत्री कश्यप

              • तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले होंगे पुरस्कृत
              • वन मंत्री श्री कश्यप छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण और अलंकरण समारोह में हुए शामिल

              रायपुर: राज्य सरकार द्वारा वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक लाभ मिले यह सुनिश्चित की जा रही है। जंगल वनवासी बंधुओं के जीवन का आधार है इसका संरक्षण और संवर्धन करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार 67 प्रकार के विभिन्न लघु वनोपज की खरीदी कर रही है और इसकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि वनोपज खरीदी का अधिक से अधिक लाभ वनवासियों का मिल सके। यह बात वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज राजधानी स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण और अलंकरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वन अतिक्रमण और तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख मुख्य वनसंरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही.श्रीनिवास राव उपस्थित थे।

              तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले होंगे पुरस्कृत

              वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजीत दुबे सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वन मंत्री श्री कश्यप ने 45 उपवनक्षेत्रपाल से वनक्षेत्रपाल के पद पर पदोन्नति अधिकारियों का स्टार अलंकरण कर सम्मानित किया। उन्होंने  कहा कि वन कर्मी विषम परिस्थितियों में वनों के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण और प्रकृति को सहजने का काम कर रहे हैं। वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य में 687 वर्ग किलोमीटर वनावरण बढ़ा है और भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (आईएसएफआर) 2023 के अनुसार, छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।

              इस अवसर पर एपीसीसीएफ श्री ओपी यादव, सीसीएफ श्रीमती शालिनी रैना, सीसीएफ श्री नावेद शुजाउद्दीन, सीसीएफ श्री राजू आगासिमनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष वन अधिकारी महासंघ श्री सतीश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ श्री अजीत दुबे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular