रायपुर: वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत मांदलापाल, सिवनी एवं सोनारपाल में विधायक निधि सहित अन्य मद से स्वीकृत विकास कार्यों में 10 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कर रही है। सरकार 3100 रूपये में प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है, तेंदूपत्ता 5500 रुपये मानक बोरा में खरीद रही है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना का लाभ माताओं-बहनों को मिल रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब, किसान सहित सभी वर्गों के लोगों को विकास के दिशा में आगे लाने का काम किया जा रहा है।
वन मंत्री श्री कश्यप ने इस मौके पर मांदलापाल में 03 पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन, रंगमंच निर्माण और कोदई मातागुड़ी निर्माण हेतु लगभग 31 लाख 50 हजार रूपए राशि के विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके उपरांत ग्राम सिवनी में 07 करोड़ 62 लाख 21 हजार रूपए की लागत से एनीकट तटरक्षक निर्माण, मातागुड़ी रोड़ में पुल निर्माण व रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही सोनारपाल में 03 करोड़ 04 लाख 07 हजार रूपए की लागत से पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन एवं पुलिया निर्माण का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। कार्यक्रम मेें अतिथियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के अन्तर्गत सामग्रियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि सहित जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)