Monday, October 6, 2025

रायपुर : संवेदना से संबल तक, नक्सली घटना में अपने पति को खो देने वाली धर्मीन नायक को मिली अनुकंपा नियुक्ति, शासन की संवेदनशील पहल

  • छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के तहत मिली अनुकम्पा नियुक्ति
  • कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सौपा नियुक्ति पत्र

रायपुर (BCC NEWS 24): राज्य शासन द्वारा जारी “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025” के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचय दिया है। नक्सली घटना में अपने पति स्व. श्री जोहन नायक को खो देने वाली ग्राम बोरसी, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा निवासी श्रीमती धर्मीन नायक को शासन द्वारा “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025” के तहत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के तहत मिली अनुकम्पा नियुक्ति

इसी प्रकार बम्हनीडीह के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक स्वर्गीय श्री राजेन्द्र भारद्वाज के असमय निधन हो जाने से छत्तीसगढ़ शासन की अनुकंपा नियुक्ति नीति के तहत, स्वर्गीय श्री भारद्वाज की पत्नी श्रीमती जानकी बाई भारद्वाज को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला कार्यालय, जांजगीर-चांपा में भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। 

 कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने श्रीमती धर्मीन नायक एवं श्रीमती जानकी बाई भारद्वाज को नियुक्ति पत्र सौंपा।  



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सूर्यघर योजना से अब घर ही बना बिजलीघर

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories