Tuesday, October 21, 2025

रायपुर : सुशासन तिहार से गनेशिया और जगदेव को अपने समस्या के समाधान की जगी आस

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई सुशासन तिहार पूरे राज्य की तरह ही बालोद जिले के आम नागरिकों के लिए आशा और आकांक्षा का केन्द्र बनता जा रहा है। इस सुशासन तिहार से अपने मांगों की पूर्ति हेतु आवेदन करने पहुँचे जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला के ग्रामीण महिला श्रीमती गनेशिया बाई साहू एवं ग्राम सिवनी निवासी श्री जगदेव राम देवागंन ने अपने समस्याओं के समाधान के लिए  नई आस जगी है। इन लोगों ने राज्य शासन की सुशासन तिहार के आयोजन की इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी सराहना कर की है।

श्रीमती गनेशिया बाई साहू ने आज ग्राम पंचायत झलमला में पहुँचकर उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सुशासन तिहार के माध्यम से आज जो मैंने आवेदन प्रस्तुत की है, अगले चरण में  इसका समुचित निराकरण हो सकेगा। श्रीमती गनेशिया बाई ने राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए इस सुशासन तिहार के अभिनव कार्य की सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक जरूरतमंद लोगों के मांगों एवं समस्याओं के समाधान हेतु इसे बहुत ही कारगर कदम बताया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हेें हृदय से धन्यवाद दिया है।

इसी तरह ग्राम सिवनी निवासी श्री जगदेव राम देवांगन ने पंचायत पहुंचकर अपना आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि वे आज ग्राम पंचायत कार्यालय सिवनी में पहुँचकर अपने घर में सोख्ता गड्ढा एवं नाडेप टंकी के निर्माण की स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। श्री जगदेव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरे आवेदन का परीक्षण उपरांत मेरे मांगों के निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories