Wednesday, October 8, 2025

रायपुर : ग्रामीण बच्चों के लिए सुनहरा अवसर : नवोदय, प्रयास और सैनिक स्कूल में प्रवेश की मिलेगी निःशुल्क तैयारी

  • स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल

रायपुर: सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा एक नवाचारपूर्ण पहल की जा रही है। इस पहल के तहत चयनित 100 ग्रामीण संकुलों में नवोदय विद्यालय, प्रयास आवासीय विद्यालय और सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी। यह कार्यक्रम 16 जुलाई 2025 से शुरू होगा।

इस प्रशिक्षण योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य कमजोर वर्ग के होनहार छात्रों को गुणवत्ता आधारित शिक्षा का लाभ दिलाना है, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में प्रवेश पाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकें। बच्चों को न केवल विषयों की तैयारी कराई जाएगी, बल्कि मॉडल प्रश्न पत्र, परीक्षा रणनीति और समय प्रबंधन जैसे आवश्यक पहलुओं पर भी मार्गदर्शन मिलेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम सप्ताहांत में हर शनिवार और रविवार आयोजित किया जाएगा ताकि बच्चों की नियमित पढ़ाई प्रभावित न हो। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन अनुभवी शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा, जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बारीकियों से अवगत कराएंगे।

जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी शहरों की तरह समान अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने जिले के स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ सफलतापूर्वक संचालित किया जाए। यह पहल शैक्षणिक समानता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। उम्मीद है कि इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चे नवोदय, प्रयास और सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। कार्यक्रम की नियमित निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि ज़रूरत के अनुसार उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    रायपुर : बाघिन ‘बिजली’ का होगा जामनगर में इलाज

                                    वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर की...

                                    रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बालोद जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories