रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने प्रदेश के हजारों परिवारों के जीवन में नया विश्वास जगाया है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बुमतेल निवासी श्री प्रदीप राम उरांव को इस योजना से लाभ मिला है। खेती-किसानी कर जीवनयापन करने वाले श्री प्रदीप का परिवार वर्षों से कच्चे घर में रह रहा था। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकना, बार-बार घर की मरम्मत करना जैसी कठिनाइयाँ उनके जीवन का हिस्सा थीं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें 1.20 लाख रुपये की स्वीकृति मिली, जिसमें से अब तक 95 हजार रुपये दो किस्तों में प्रदान किए जा चुके हैं। शेष राशि मकान पूर्ण होने पर उपलब्ध होगी। वर्तमान में उनका पक्का घर निर्माणाधीन है और छत ढलाई का कार्य प्रगति पर है। यह आवास उनके परिवार के लिए स्थायी एवं सुरक्षित आश्रय सिद्ध होगा। सिर्फ आवास ही नहीं, शासन की अन्य योजनाओं से भी उन्हें लाभ मिल रहा है। राशन कार्ड के माध्यम से सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है तथा आयुष्मान भारत कार्ड से पूरे परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त है। इन योजनाओं ने उनके जीवन को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया है।
श्री प्रदीप राम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे जैसे गरीब परिवारों के लिए वरदान है। इस योजना ने हमें सुरक्षित छत, स्वास्थ्य सुरक्षा और खाद्यान्न की सुविधा देकर सम्मानजनक जीवन दिया है।

(Bureau Chief, Korba)