Saturday, August 2, 2025

रायपुर : ग्राम पंचायत अमेठी सचिव रोमनाथ ध्रुव निलंबित

  • कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही का मामला

रायपुर: जिला पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भाटापारा विकासखंड के ग्राम पंचायत अमेठी के सचिव रोमनाथ ध्रुव कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सचिव ध्रुव के विरुद्ध यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1999 के के अंतर्गत की गई है। जिला पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार, सचिव रोमनाथ ध्रुव ने नव-निर्वाचित सरपंच को समय पर प्रभार नहीं सौंपा। इसके अतिरिक्त वे पंचायत मुख्यालय में निरंतर अनुपस्थित पाए गए, जनपद पंचायत की बैठकों से अनुपस्थित रहे। 15वें वित्त आयोग मद का ऑडिट कार्य लंबित रखा, ग्राम पंचायत का रोकड़ पंजी लम्बे समय तक अधूरा रखा तथा सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रदत्त दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं किया। ग्राम पंचायत अमेठी का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत गुर्रा के सचिव को सौंपा गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img