Monday, January 12, 2026

              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को शानदार समर्थन

              • 515 से अधिक पंजीकरण, भारी सब्सिडी ने लागत को बनाया बेहद कम

              रायपुर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को आम जनता से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खैरागढ़ जिले में इस योजना के तहत अब तक 515 नागरिकों ने पंजीकरण कराया है, जो हरित ऊर्जा की दिशा में बढ़ते जन-समर्थन को दर्शाता है।

              सब्सिडी से सोलर रूफटॉप सिस्टम हुआ सस्ता

              योजना की इस बड़ी सफलता का एक मुख्य कारण केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही 45000₹ से लेकर 1 लाख 08 हज़ार भारी सब्सिडी है। इस सब्सिडी ने सोलर रूफटॉप सिस्टम की लागत को बहुत ही कम कर दिया है, जिससे यह आम नागरिकों की पहुंच में आ गया है। सब्सिडी ने शुरुआती निवेश के बोझ को काफी कम कर दिया है, जिससे लोगों को यह विश्वास हो गया है कि यह योजना कम समय में ही अपनी लागत वसूल कर लेगी और उसके बाद वे पूरी तरह मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे।

              23 घरों में हुआ इंस्टॉलेशन

              खैरागढ़ जिले में पंजीकरण के बाद अब तक 23 लाभार्थियों के घरों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं, और अब अपनी बिजली की जरूरतों के लिए ग्रिड पर निर्भरता कम करके, मुफ्त बिजली का लाभ उठाना शुरू कर चुके हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories