Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : महतारी वंदन योजना से आत्मनिर्भर हो रही महिलाओं से मिलकर...

              रायपुर : महतारी वंदन योजना से आत्मनिर्भर हो रही महिलाओं से मिलकर हुई खुशी, कोई बच्चों को पढ़ा रही तो कोई घर खर्च में हाथ बंटा रही – विजिता

              • योजना से मिली राशि को जमा कर पार्लर कोर्स कर चला रही खुद का पार्लर, घरेलू खर्च में पति का कर रही सहयोग

              रायपुर: महतारी वंदन सम्मेलन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में पहुंची अम्बिकापुर के बौरीपारा की विजिता जायसवाल का कहना है कि मैं आज यहां बहुत सी ऐसी महिलाओं से मिली जिनके जीवन में महतारी वंदन योजना खुशियां लेकर आई है। योजना से मिलने वाली सहायता राशि से किसी ने बच्चों को पढ़ाया, तो किसी ने घर खर्च में हाथ बंटा रही हैं तो वहीं कई महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया है।

              विजिता जायसवाल का कहना है कि इसी तरह महतारी वंदन योजना मेरे लिए भी आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनी है। पहले और अब में मेरे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है। बदलते दौर के साथ घर खर्च में बढ़ोतरी होती गई, बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के साथ अन्य जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल होने लगी। तब मैंने स्वरोजगार के बारे में सोचा, पर आर्थिक तंगी से हिम्मत नहीं हुई। महतारी वंदन योजना के तहत मुझे हर माह एक हजार रुपए मिल रहे हैं, मैंने इस राशि से पार्लर का कोर्स किया और आज मेरा स्वयं का पार्लर है। जिससे मुझे अच्छी आमदनी हो रही है, मैं घरेलू खर्चों में पति का साथ दे पा रहीं हूं। उन्होंने कहा यह योजना हम महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular