Wednesday, October 29, 2025

              रायपुर : राज्य स्थापना दिवस पर खुशियों का गृह प्रवेश

              • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रायपुर से कराएंगे जांजगीर-चांपा जिले के  हितग्राहियों का गृह प्रवेश

              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के हजारों हितग्राहियों को एक साथ अपने सपनों के घर में प्रवेश मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 1 नवम्बर को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित होगा, जहां से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज्य के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे। यह क्षण उनके जीवन का उत्सव होगा।

              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रायपुर से कराएंगे जांजगीर-चांपा जिले के  हितग्राहियों का गृह प्रवेश

              जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में 1 नवम्बर को 15 हजार से अधिक आवासों में ग्रह प्रवेश किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पारंपरिक उत्सवमय वातावरण रहेगा। नवनिर्मित घरों को दीपों से सजाया जाएगा, रंगोलियों से आंगन महकेंगे, और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हितग्राही अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान आभार पत्र, स्मृति चिन्ह एवं खुशियों की चाबी भी सौंपी जाएगी।

              कलेक्टर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में इस कार्यक्रम को भव्य, गरिमामय और जनभागीदारीपूर्ण ढंग से आयोजित किए जाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं।  यह सामूहिक गृह प्रवेश केवल ईंट और गारे का उत्सव नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन में स्थायित्व, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है एक सशक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।


                              Hot this week

                              KORBA : जल संसाधन विभाग की 25 वर्षों में विकास की धारा

                              ’हर खेत तक पहुंचा पानी हर किसानों के चेहरों...

                              रायपुर : जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा राज्योत्सव – मुख्य अतिथि होंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

                              कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का लिया जाएगारायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य...

                              Related Articles

                              Popular Categories