Monday, May 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : सुशासन तिहार में कृषक बदलू के आवेदन का हुआ त्वरित...

रायपुर : सुशासन तिहार में कृषक बदलू के आवेदन का हुआ त्वरित निराकरण, मिला कृषक पुस्तिका

  • मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से जनता को मिल रहा सीधा लाभ, सुशासन तिहार लाया है खुशियों की सौगात

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल पर प्रदेशभर में आयोजित सुशासन तिहार आम लोगों के लिए समस्याओं के समाधान और मांगों के निराकरण का सशक्त माध्यम बना है। इसी कड़ी में सरगुजा जिले में आयोजित समाधान शिविर में कृषक श्री बदलू के आवेदन का त्वरित निराकरण कर उन्हें ’कृषक पुस्तिका’ प्रदान की गई कृषक बदलू को इस किताब में कृषि भूमि, फसल और सरकारी योजनाओं के लाभ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें अब अपने भूमि संबंधी दस्तावेज़ों के लिए शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

पारदर्शिता और संवेदनशीलता से हुआ समाधान

राज्य सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक की समस्याएं पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ सुनी और सुलझाई जाएं। कृषक श्री बदलू के मामले में जिला प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता देखने को मिली है। कृषक श्री बदलू ने किसान किताब’ प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि, अब मेरे पास मेरी जमीन और फसल से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह सुरक्षित है। इससे मुझे बहुत सहूलियत मिलेगी। मैं सुशासन तिहार के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।

सुशासन तिहारः जनता के द्वार पर शासन

सुशासन तिहार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनभागीदारी, जवाबदेही और पारदर्शिता को साकार कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह तिहार न्याय, अधिकार और समाधान की नई परंपरा स्थापित कर रही है। सुशासन तिहार न केवल समस्याओं के निराकरण का माध्यम बन रहा है, बल्कि यह जनता के चेहरे पर मुस्कान और भरोसे की बहाली का भी प्रतीक बनकर  उभरा है। कृषक श्री बदलू जैसे लाभार्थी इस बात का प्रमाण हैं कि जब शासन योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशील होता है, तब सुशासन जन-जन तक पहुंचता है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular