Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : दैनिक जीवन में शामिल करें योग : विधायक नीलकंठ टेकाम

रायपुर : दैनिक जीवन में शामिल करें योग : विधायक नीलकंठ टेकाम

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीजापुर जिले में उत्साह के साथ किया गया योगाभ्यास

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने आज जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित बैंडमिंटल हॉल में सामूहिक योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ किया योगाभ्यास। केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग दैनिक जीवन में शामिल किया जाए, नियमित रूप से योग करने से स्वस्थ तन और स्वस्थ तन का निर्माण होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीजापुर विधायक श्री विक्रम मंडावी ने कहा कि जीवन में निरोगी काया के लिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए।

योग दिवस के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन समर्थ दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित किया गया, जिसमें बीजापुर के 40 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया योगाभ्यास कार्यक्रम में बीजापुर डीएफओ श्री रामाकृष्णा रंगानाथा वाय, उप निर्देशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व श्री संदीप बल्गा, एडिशनल एसपी श्री चंद्रकांत गर्वना, श्री निवास मुदलियार सहित जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular