- खाद्य प्रसंस्करण और उससे जुड़े पैकेजिंग, कैटरिंग, रिटेल तकनीक से जुड़े विश्व की सबसे बड़े आयोजन में छत्तीसगढ़ का करेंगे प्रतिनिधित्व
रायपुर: णिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन आगामी 10 दिनों तक जर्मनी और स्विट्जरलैंड के प्रवास पर रहेंगे। जर्मनी में होने जा रहे ANUGA 2025 में सम्मिलित होंगे। ANUGA 2025 खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग, तथा उससे संबंधित पैकेजिंग, कैटरिंग, रिटेल, तकनीक और ऑर्गेनिक फूड प्रोसेसिंग से जुड़ा विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है। इस में 118 देशों के लगभग 7,900 प्रतिभागी भाग लेंगे तथा 200 से अधिक देशों के लगभग 1.5 लाख आगंतुक अवलोकन हेतु उपस्थित होंगे। इस वर्ष का पार्टनर कंट्री दक्षिण कोरिया है और आयोजन की थीम “सस्टेनेबल ग्रोथ एवं इनोवेशन” निर्धारित की गई है।
इस परिप्रेक्ष्य में, राज्य शासन की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 में उल्लिखित निवेश क्षेत्रों का प्रचार-प्रसार तथा राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश आकर्षित करने के दृष्टिकोण से, इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन सम्मिलित होकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंत्री श्री देवांगन शुक्रवार की देर रात नई दिल्ली से जर्मनी के लिए रवाना हुए।

(Bureau Chief, Korba)