रायपुर (BCC NEWS 24): प्रदेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन बुधवार 04 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे अटल नगर नवा रायपुर में नीति आयोग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रदेश की नई औद्योगिक नीति पर आधारित निर्यात प्रोत्साहन एवं निवेश हेतु स्टेकहोल्डर कनेक्ट कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह कार्यक्रम नवा रायपुर के रेस्टो सीजी 04 सेक्टर 19 में आयोजित होगा। इसके पश्चात् उद्योग मंत्री अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री जी के साथ निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने एवं छत्तीसगढ़ के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए तैयार करने संबंधी पैनल चर्चा में शामिल होंगे।
(Bureau Chief, Korba)