Monday, October 20, 2025

रायपुर : नवाचार और स्टार्टअप को मिली नई उड़ान

  • छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 का आउटरीच कार्यक्रम

रायपुर: युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ तथा एनआईटी रायपुर आरआरएफआईई के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 के तहत एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद में किया गया।

छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 का आउटरीच कार्यक्रम

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनय, एनआईटी रायपुर से डॉ. धर्मपाल, श्रीमती मेधा सिंह एवं श्री सुनील देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप की अवधारणा, व्यवसाय स्थापना की प्रक्रिया, नवाचार की भूमिका तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलेक्टर श्री लंगेह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग नवाचार का युग है। युवाओं को पारंपरिक सोच से आगे बढ़कर नए विचारों पर कार्य करना चाहिए। शासन द्वारा स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन को बढ़ावा देने हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ युवाओं को अवश्य लेना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने नवोन्मेषी विचार और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनकी सराहना अतिथियों द्वारा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, युवा उद्यमी एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories