Wednesday, October 9, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशों का तत्काल हुआ अमल

रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशों का तत्काल हुआ अमल

  • ग्राम नवागांव में आयोजित भेट मुलाक़ात के दौरान ग्रामीणों ने शौचालय
  • निर्माण की रखी थी माँग, गाव में लगाया जाएगा शिविर
  • ग्राम नवागांव में 8 सितम्बर को लगाया जाएगा शिविर

रायपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज सहसपुर लोहारा विकासखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और ग्रामीण जनों से भेट मुलाक़ात कर सीधा संवाद किया। ग्राम नवागांव में आयोजित भेट मुलाक़ात के दौरान ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को ग्राम पंचायत नवागांव में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की माँग की।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों की माँग पर तत्काल संज्ञान में लिया और जनपद सीईओ को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए शिविर आयोजन करने निर्देशित किया।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा ने ग्राम नवागांव में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 08 सितंबर को शिविर आयोजन करने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के दिए गए निर्देशों के परिपालन में श्री कंवल प्रसाद शर्मा सहा.आं.ले.परी. एवं करा. अधिकारी ज.प.स. लोहारा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही तकनीकी सहायक श्री नरेंद्र तोडेरे, ब्लॉक समन्वयक श्री उत्तम कुमार साहू, सचिव श्री मेघराज श्रीवास, और रोज़गार सहायक श्रीमती रोहणी मरकाम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular