Thursday, October 10, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर: जल जीवन मिशन: आकांक्षी जिलों का बेहतर प्रदर्शन... 

रायपुर: जल जीवन मिशन: आकांक्षी जिलों का बेहतर प्रदर्शन… 

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन राज्य के सभी आकांक्षी जिले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब तक राज्य के सभी आकांक्षी जिलों में से राजनांदगांव जिले के 01 लाख 20 हजार 088 (76.59 प्रतिशत) सर्वाधिक लोगों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। इसी तरह महासमुंद में 1 लाख 54 हजार 388 (64.51 प्रतिशत), कोण्डागांव में 84 हजार 879 (67.54 प्रतिशत), बस्तर में 96 हजार 772 (57.40 प्रतिशत), नारायणपुर जिले में 18 हजार 342 (60.41 प्रतिशत), कांकेर 80 हजार 143 (53.05 प्रतिशत), 47 हजार 496, दंतेवाड़ा में 27 हजार 753 (54.71 प्रतिशत), सुकमा में 32 हजार 448 (48.97 प्रतिशत), बीजापुर 27 हजार 268 (48.47 प्रतिशत) और कोरबा में 97 हजार 718 (47.22 प्रतिशत) ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular