Tuesday, June 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुऱ : जल जीवन मिशन से सिंघपुरी गांव में आई खुशहाली

रायपुऱ : जल जीवन मिशन से सिंघपुरी गांव में आई खुशहाली

  • अब हर घर में पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

रायपुऱ: रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के छोटे से आश्रित ग्राम सिंघपुरी में जल जीवन मिशन ने ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। इस गांव के लोगों के घरों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचने लगा है। इससे न केवल उनकी रोजमर्रा की निस्तार व पेयजल की परेशानियां दूर हुई हैं, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवनशैली में भी सकारात्मक परिवर्तन आया है।

अब हर घर में पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

सिंघपुरी गांव की जनसंख्या लगभग 434 है और यहां 123 परिवार निवासरत हैं। ग्रामीणों की आजीविका मुख्यतः कृषि पर आधारित है। पहले उन्हें पीने के पानी के लिए दूर-दराज के जल स्रोतों तक जाना पड़ता था, जिससे समय और श्रम दोनों की बर्बादी होती थी। वहीं, गंदे पानी के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगों को शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। गांव में घर-घर नल कनेक्शन से पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके साथ ही अपशिष्ट जल प्रबंधन कर कई परिवार अपने घरों में लगी सब्जी-बाड़ी से आर्थिक लाभ भी ले रहे हैं।

ग्राम की निवासी श्रीमती शांति यादव ने बताया कि पहले उन्हें पानी लाने के लिए दूर तालाब तक जाना पड़ता था। गंदे पानी के कारण बच्चों को बीमारियां होती थीं। अब घर में ही नल से साफ और पर्याप्त पानी मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना उनके जैसे ग्रामीण परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular