Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : जल जीवन मिशन : लगभग 40 लाख नल कनेक्शन से...

              रायपुर : जल जीवन मिशन : लगभग 40 लाख नल कनेक्शन से मिल रहा है शुद्ध पेयजल

              • राज्य के सभी आकांक्षी जिले कर रहें बेहतर प्रदर्शन
              • रायगढ़ जिला सर्वाधिक घरेलू नल कनेक्शन देने में अव्वल

              रायपुर: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 50 लाख 04 हजार 454 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसके तहत वर्तमान में 39 लाख 86 हजार 775 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 926 स्कूलों, 41 हजार 665 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 319 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य के सभी आंकाक्षी जिले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब तक आकांक्षी जिला बस्तर में 1 लाख 43 हजार 068, कोरबा में 1 लाख 42 हजार 760 तथा राजनांदगांव जिला 1 लाख 39 हजार 320 परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। कांकेर 1 लाख 11 हजार 117, कोण्डागांव में 1 लाख 1 हजार 315, सुकमा में 46 हजार 372, दंतेवाड़ा में 39 हजार 351, बीजापुर 32 हजार 232 और नारायणपुर जिले में 21 हजार 848 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

              जिसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला सर्वाधिक 1 लाख 99 हजार 093 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में अव्वल स्थान पर है। इसी तरह जिला महासमुंद 1 लाख 97 हजार 224, जांजगीर-चांपा जिले में 1 लाख 84 हजार 560 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम सहित अन्य पेयजल योजनाओं एवं जल जीवन मिशन के कार्यों के क्रियान्वयन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव मो. कैसर अब्दुलहक और जल जीवन मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वेर भूरे द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular