Monday, June 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : जल जीवन मिशन : हर घर पहुंचा नल से जल,...

रायपुर : जल जीवन मिशन : हर घर पहुंचा नल से जल, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

रायपुर: सरकार की फ्लैगशिप योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत मुंगेली जिले के ग्राम बोदा में हर घर में नल से जल पहुंच चुका है। घर में ही शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामीणों को दूर से पानी लाने की समस्या से छुटकारा मिल गया है, जिससे खुशी का माहौल है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बोदा में 4185 मीटर पाइप लाइन बिछाकर 185 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है।

 जल जीवन मिशन

जिला मुख्यालय मुंगेली से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बोदा की जनसंख्या लगभग 792 है। ग्राम में 04 हैंडपंप स्थापित है, जिससे यहां की ग्रामीणों का काफी समय पानी लाने में ही व्यतीत होता था। खासकर गर्मी के समय भू-जल के स्तर नीचे चले जाने से समस्या दुगनी हो जाती थी। गांव की 35 वर्षीय श्रीमति लक्ष्मी बाई बताती है, कि उन्हें पानी लेने के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। अब दरवाजे में नल का कनेक्शन लग गया गया है और उन्हें पर्याप्त पानी मिल रहा है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular