Friday, July 4, 2025

रायपुर : जेठा हाई स्कूल को मिला गणित शिक्षक, पढ़ाई को मिली नई दिशा

  • शिक्षा व्यवस्था हो रही मजबूत, विद्यार्थी और शिक्षक प्रसन्न

रायपुर (BCC NEWS 24): राज्य शासन द्वारा लागू की गई युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम अब जिलों के स्कूलों में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। सक्ती जिले के शासकीय हाई स्कूल जेठा में इस प्रक्रिया के तहत गणित विषय के शिक्षक की पदस्थापना की गई है, जिससे विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और अधिक सशक्त हो गई है।

पूर्व में इस विद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों के लिए कुल चार शिक्षक कार्यरत थे, लेकिन गणित विषय के शिक्षक के नहीं होने से विद्यार्थियों को इस विषय के अध्ययन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के माध्यम से अब विद्यालय को गणित विषय का शिक्षक प्राप्त हुआ है, जिससे विद्यार्थियों को संतुलित और विषयवार शिक्षा मिल रही है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री गजेंद्र राठौर ने बताया कि गणित शिक्षक की नियुक्ति से विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर नई रुचि और उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कक्षाओं का संचालन व्यवस्थित हुआ है, बल्कि परीक्षाओं में भी बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने राज्य शासन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण जैसी योजना से प्रदेश के शिक्षा तंत्र को मजबूती मिल रही है।

शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता से अब स्कूलों में पढ़ाई सुचारु रूप से संचालित हो रही है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है। पालक और ग्रामीण भी इस बदलाव से संतुष्ट हैं और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं।


                              Hot this week

                              कोरबा: समितियों में खाद-बीज की समुचित आपूर्ति से खेती को मिली रफ्तार

                              सैकड़ो किसान प्रतिदिन अपनी आवश्यकता अनुसार  खाद बीज का...

                              रायपुर: माओवाद प्रभावित सुरपनगुड़ा में युक्तिकरण से जगी शिक्षा की नई उम्मीद

                              नियमित शिक्षक की नियुक्ति से बच्चों को मिली गुणवत्तापूर्ण...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img