Saturday, August 2, 2025

रायपुर : कौशल तिहार 2025 : लाइवलीहुड कॉलेज, गरियाबंद में 28 और 29 जुलाई को प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर: युवाओं को प्रशिक्षित और कौशल बनाकर रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ‘कौशल तिहार 2025‘ का आयोजन किया जा रहा है। कौशल विकास विभाग, गरियाबंद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ‘इंडिया स्किल्स 2025‘ की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए युवाओं को एक मंच भी प्रदान करेगा। इसके तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 28 और 29 जुलाई 2025 को लाइवलीहुड कॉलेज, गरियाबंद में होगी। इसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवा भाग ले सकते हैं।

इसके तहत 28 जुलाई को ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी ट्रेड अंतर्गत टैक्सी ड्राइवर एवं ड्राइविंग अस्सिटेंट एवं रिन्यूएबल एनर्जी ट्रेड अंतर्गत सूर्यमित्र तथा 29 जुलाई को जल वितरण संचालक एवं जनरल ड्यूटी, असिस्टेंट ट्रेड संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीएसएसडीए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण स्वयं अथवा जिले के पंजीकृत बीटीपी संस्थाओं के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 07706-299295, +91-8871270706, और +91-7772895031 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सीएसएसडीए की वेबसाइटhttps://cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspxपर उपलब्ध हैं। ऐसे युवा, विशेषकर जो कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 624.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 624.1...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img