रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के दूरस्थ अंचलों तक परिवर्तन की नई बयार बहाई है। इस योजना ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पक्के घर का सपना साकार कर दिया है। राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई के श्री केशव साहू भी उन्हीं लाभार्थियों में से एक हैं, जिनकी जिंदगी इस योजना से संवर गई है।
श्री साहू पहले कच्चे घर में रहते थे, जहां बरसात के दिनों में पानी टपकने और दीवारों में सीलन की समस्या बनी रहती थी। सीमित आमदनी और मात्र डेढ़ एकड़ कृषि भूमि के सहारे उनका परिवार जीवन-यापन करता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें दो कमरों, हाल और रसोईघर सहित पक्का आवास प्राप्त हुआ, जिससे उनका जीवन बदल गया है। उनके घर में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लग गया है, जिससे शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल रही है। साथ ही, खाद्यान्न सुरक्षा योजना के अंतर्गत उन्हें प्रतिमाह 35 किलोग्राम चावल मिल रहा है। श्री केशव साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका घर सचमुच खुशियों का आशियाना बन गया है।

(Bureau Chief, Korba)