- 7 करोड़ 26 लाख रुपए की मंजूरी, अब यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं……
रायपुर: जशपुर जिले के कुनकुरी नगर को विकास की एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए हाई-टेक बस स्टैंड निर्माण के लिए 7 करोड़ 26 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है। इस निर्णय से न केवल नगर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि प्रतिदिन बस स्टैंड का उपयोग करने वाले हजारों यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
नई स्वीकृति से बनने वाला बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित वेटिंग एरिया,महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं, पार्किंग एवं बसों के लिए सुचारू व्यवस्थाएं पेयजल, शौचालय, बैठने की समुचित व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की दिशा में एक और अहम कदम है। उनके नेतृत्व में कुनकुरी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और नगर की बुनियादी ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में यह मंजूरी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है और अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

(Bureau Chief, Korba)



