Thursday, January 9, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़रायपुर: अपनी कमाई से घर चलाएंगी लक्ष्मी, महतारी वंदन के पैसे को...

                  रायपुर: अपनी कमाई से घर चलाएंगी लक्ष्मी, महतारी वंदन के पैसे को बच्चे के भविष्य के लिए करेंगी बैंक में निवेश…

                  • महतारी वंदन योजना से जुड़ रहे हितग्राहियों के छोटे छोटे सपने

                  रायपुर: महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि उन महिलाओं के लिए भी काफी उपयोगी है जो अपने पति के गुजरने के बाद अपने परिवार का निर्वाह कर रही हैं। इस योजना से मिलने वाली सहायता उनके बजट को राहत पहुंचा रही है। ऐसा ही उदाहरण शंकर नगर में किराये के मकान में रहने वाली श्रीमती लक्ष्मी का है। इनके पति की आकस्मिक मृत्यु शादी के तीन वर्ष बाद और आज से चार वर्ष पूर्व हो गई थी। इनका पैतृक निवास अभनपुर में हैं जहां इनका परिवार खेती किसानी का कार्य करता है। जब पति का आकस्मिक देहांत हुआ तब मन मस्तिष्क की दशा व्यक्त कर पाना कठिन था। आगे पूरा जीवन और दो वर्ष के पुत्र की जिम्मेदारी भी, लेकिन राजलक्ष्मी इन सभी दुखों का सामना करते हुए अपने अध्ययन के दम पर रायपुर आयीं और किराए के मकान में रहकर निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करने लगी। श्रीमती लक्ष्मी बताती हैं कि मेरी आमदनी केवल मेरे घर खर्च और मेरे बेटे की देखभाल तक सीमित है लेकिन महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को मैं भविष्य निधि के लिए राष्ट्रीय बैंक के लाभप्रद योजना में निवेश करूँगी जिससे कि बेटा जब बड़ा हो तब उसके शिक्षा और भविष्य निर्माण में खर्च कर सकूँ। महतारी वंदन योजना से प्राप्त होने वाली राशि बेशक छोटी है लेकिन मुझ जैसे अनेक माताएँ हैं जिनके जीवन में यह बहुत बड़ी ख़ुशियाँ लेकर आयेंगी। मैं शासन को इसके लिए धन्यवाद देती हूँ।

                  उल्लेखनीय है कि  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है और इसके लिए राज्य में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों और खुशी में महिलाओं को तोहफे, पैसे और नेग देने का रिवाज रहा है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से उसी परम्परा का निर्वहन शासन कर रही है।

                  महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह (कुल 12,000 रुपए सालाना) वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, असमानता और जागरूकता के स्तर का बढ़ावा, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करना है। महिलाएं खुश है कि वो महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएगी। महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन भरने के प्रथम चरण में लगभग 70 लाख  महिला हितग्राहियों की सूची जारी की जा चुकी है एवं इनका प्रकाशन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा चुका है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular