Saturday, August 2, 2025

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन

  • चेन्नई से गृह ग्राम पहुंचा राजू नाग का पार्थिव शरीर

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित पहल के चलते जशपुर जिले के युवक राजू नाग का पार्थिव शरीर चेन्नई से उसके गृह ग्राम चिकनीपानी तक सुरक्षित पहुँच सका। यह मदद उस समय संभव हो सकी जब मृतक के शोकाकुल परिजन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे और शव को घर लाने में मदद की गुहार लगाई। राजू नाग की मृत्यु चेन्नई में हुई थी और एक साधारण ग्रामीण परिवार के लिए वहाँ से शव लाना बेहद कठिन कार्य था। लेकिन जब यह पीड़ा मुख्यमंत्री श्री साय तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और शव को सुरक्षित रूप से लाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक और परिवहन संबंधी समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार शाम राजू नाग का शव झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहाँ से शुक्रवार सुबह मुक्तांजली शव वाहन के माध्यम से उसका पार्थिव शरीर गृह ग्राम चिकनीपानी लाया गया। वहाँ परिजन और ग्रामवासी भारी मन से अंतिम दर्शन कर सके।

शव को लाने की पूरी प्रक्रिया में शासन ने न केवल शव वाहन उपलब्ध कराया, बल्कि संबंधित प्रशासनिक विभागों को भी सक्रिय किया गया ताकि कोई अड़चन न आए। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता और तत्परता के लिए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है। यह घटना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार की जनोन्मुखी सोच और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एक सामान्य नागरिक की व्यथा को गंभीरता से लेकर उस पर तत्काल कार्रवाई करना उनकी संवेदनशील प्रशासनिक शैली का प्रतीक है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img