Friday, October 3, 2025

रायपुर : बस्तर ओलम्पिक पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

रायपुर: बस्तर ओलम्पिक 2025 के पंजीयन का शुभारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक निर्धारित है। बस्तर ओलम्पिक में बस्तर के सभी वर्ग के खिलाड़ियों के लिए खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एव रस्साकसी  (केवल सीनियर महिला वर्ग हेतु) इसके अलावा हॉकी एवं वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी एवं दल सीधे संभाग स्तर पर भाग ले सकते हैं। बस्तर ओलम्पिक में बालक बालिका जिनकी आयु 14 से 17 है, वे जूनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं। 17 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरुष सीनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं। सीनियर वर्ग के लिए आयु बंधन नही है।

बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए https://rymc.cg.gov.in/bastarOlympics2025/इस लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। सभी खिलाडियों का ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक है। पंजीयन के समय फोटो, आधार नम्बर एवं बैंक खाता नम्बर अनिवार्य है। पंजीयन जनपद पंचायत कार्यालय, सभी शासकीय विद्यालयों, खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय विकासनगर में किया जा रहा है। प्रतिभागी खिलाड़ी अपने दस्तावेज के साथ पंजीयन करवा सकते है।

विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 05 नवम्बर के मध्य सभी विकासखण्ड मुख्यालय में होगा। विकासखण्ड के विजेता जिला स्तर पर भाग लेंगे, जिसका आयोजन 05 से 15 नवम्बर के मध्य कोण्डागांव में होगा। जिला के विजेता संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे, जिसका आयोजन बस्तर जगदलपुर में दिनांक 24 से 30 नवम्बर के मध्य होगा।

जिला के प्रथम तीन व्यक्तिगत खेलों के विजेताओं को क्रमशः 2000/-, 1500/-, 1000/-रूपए सीधे खाते में डीबीटी किया जाएगा। दलीय खेलों के प्रथम तीन विजेता दलों को क्रमशः 4000/, 3000/-, 2000/- सीधे खाते में डीबीटी किया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बालोद जिले की ग्राम सभाओं में शामिल हुए अतिरिक्त सचिव

                                    आरोग्य केंद्र, पीएम आवास व अमृत सरोवर का निरीक्षणस्वसहायता...

                                    रायपुर : जेल विभाग में छत्तीसगढ़ स्थापना रजत महोत्सव का शुभारंभ

                                    रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनडीजी जेल हिमांशु गुप्ता ने...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories