रायपुर: मुख्यमंत्री जनदर्शन के लिए लोगों में कितना उत्साह है। इस बात का पता तब भी चलता है जब लोग मुख्यमंत्री के पास आते हैं और जनदर्शन प्रारंभ करने के लिए उन्हें बधाई देते हैं। मुख्यमंत्री जनदर्शन में पेंड्रा से आए महंत स्वामी अनसूया दास ने कहा कि आज आपका पहला जनदर्शन हो रहा है। मुझे बहुत खुशी हुई। यहां पर बहुत अच्छी तैयारी हुई है। आते ही मैंने चाय पी। इसके बाद अधिकारियों ने बहुत सहयोग किया। इतने सारे लोगों के आने के बावजूद बहुत अच्छी व्यवस्था है। इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। महंत जी ने कहा कि आपने अयोध्या धाम रामलला दर्शन योजना आरंभ की है इसके लिए भी मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
महंत जी ने बताया कि पेंड्रा में वे एक गुरुकुल चलाते हैं। गुरुकुल में विद्यार्थियों को परंपरागत तरीके से पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। आप वैदिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करते हैं इसलिए मैं आपके पास अनुरोध के लिए आया हूं कि गुरुकुल को आगे बढ़ाने मदद करें। मुख्यमंत्री ने महंत जी को आश्वस्त किया कि वे हर संभव सहायता करेंगे।
(Bureau Chief, Korba)