Saturday, January 25, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : PRA ग्रुप के दफ्तर के बाहर फायरिंग में मलेशिया कनेक्शन,...

                  रायपुर : PRA ग्रुप के दफ्तर के बाहर फायरिंग में मलेशिया कनेक्शन, वहा बैठे गैंगस्टर मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी, फेसबुक पर लिखा- ‘काम करना है तो देनी होगी रंगदारी’

                  हथियारों का शौकीन मयंक सिंह।

                  रायपुर। रायपुर शहर में दो नकाबपोश शूटर्स ने झारखंड में सड़क बना रहे कारोबारी को डराने के लिए तेलीबांधा में उनके दफ्तर पीआरए ग्रुप के बाहर फायरिंग की। इसके बाद वहां से बाइक से भागे और फिर रास्ते में उसे छोड़ ऑटो रिक्शा में बैठ गए। ऑटो से वो दोपहर 12 से साढे़ 12 बजे के बीच स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने कपड़े भी बदल लिए थे।

                  शूटर्स ने स्टेशन के बाहर पहुंचकर सबसे पहले चाय-सिगरेट पी। इसके बाद पास की मोबाइल की दुकान से फोन खरीदा। कुछ देर बाद स्टेशन के अंदर गए। अंदर से दोनों दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब शूटर्स की तलाश में जुट गई है। इनकी तलाश के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं।

                  एक घंटे में शहर छोड़ने का था प्लान

                  शूटर्स का प्लान पहले से तैयार था। वे शूटआउट करने के बाद बाइक से भागते, तो पकड़े जाते। इस वहज से रास्ते में ही बाइक छोड़ दी। इसके बाद ऑटो में बैठकर अपना रास्ता बदला। पुलिस को चकमा देने के लिए शूटर्स ने चार से पांच ऑटो भी बदले। एक से दो किमी दूरी के बाद वह लगातार ऑटो बदलते रहे। एक घंटे के अंदर उन्हें शहर छोड़ देना था। रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागना उनके लिए सबसे आसान रास्ता था। इस बीच ट्रेन लेट से होने से इन्होंने अपना रास्ता बदल दिया।

                  एक दिन पहले भी आए थे स्टेशन

                  मिली जानकारी के अनुसार, शूटर एक दिन पहले भी कारोबारी के दफ्तर के सामने से निकले थे। इसके बाद भागने का रूट तय किया। वहीं, यह भी देखा कि स्टेशन पहुंचने में कितना समय लगेगा। शूटर्स स्टेशन के बाहर रूके भी थे। पूरी प्लानिंग करने के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और फिर वे आसानी से फरार हो गए।naidunia_image

                  पुलिस ने घटना को करवाया रीक्रिएट

                  घटना के फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं, पुलिस ने रविवार को घटना का रीक्रिएट करवाया। इसके बाद सभी बिंदुओं पर जांच की। फोरेंसिक की टीम भी जांच करने पहुंची थी। वहां से गोली के खोखे जब्त किए गए हैं।

                  दूसरे जिले में रूके थे दोनों शूटर्स

                  पिछले बार फायरिंग करने पहुंचे शूटर रायपुर के होटल में ठहरे थे। एक-एक कर सभी पकड़े गए थे। इस बार शूटर्स ने प्लान बदला और पड़ोसी जिले दुर्ग में ठहरे। इसके बाद रेकी की। वे कुम्हारी और सरोना के बीच होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस को वहां से रायपुर कारोबारी के आफिस तक आने की पुख्ता जानकारी हाथ लगी है।

                  बाइक किसकी, इसकी जांच में जुटी पुलिस

                  शूटर्स को बाइक कहां से मिली, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है। शूटर्स ने जिस गाड़ी से वारदात को अंजाम दिया है, वह झारखंड पासिंग है। अक्सर शूटर चोरी की गाड़‍ियों का इस्तेमाल फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के दौरान करते हैं। इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो जाते हैं। ऐसे में यह भी देखा जा रहा है कि गाड़ी यहां के किसी लोकल व्यक्ति ने तो उपलब्ध नहीं करवाई।naidunia_image

                  मलेशिया में बैठे मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी

                  कथित तौर मलेशिया में बैठे गैंगस्टर मयंक सिंह ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर ली है। उसने अपने पोस्ट में जेल में बंद झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू को लेकर भी पोस्ट किया है। उसने कहा है कि वह एक गैंग के भरोसे काम नहीं करता है। झारखंड में अगर काम करना है, तो रंगदारी देनी होगी।

                  जेल में बंद अमन के भरोसे नहीं चलेगा गैंग

                  वारदात के समय यह बात सामने आई थी कि यह फायरिंग अमन साहू गैंग के शूटर ने की थी। मगर, कुछ ही घंटों के बाद कथिततौर पर मलेशिया में बैठे गैंगस्टर मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि अमन साहू गैंग से मेरा पूर्व में रिश्ता अच्छा रहा है। मगर, अब मैं अमन साहू और उसके गिरोह के भरोसे नहीं बैठे रहने वाला हूं।

                  हम कारोबारी और उसके कर्मचारियों से बाद में निपटेंगे। सबसे पहले उस कंपनी में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारियों के घर-परिवारवालों को तत्काल यमराज के दरवाजे तक पहुंचाने का काम करेंगे।

                  मयंक के पोस्ट के बाद गैंगवार के जानकारों का मानना है कि लारेंस विश्नोई, अमन साहू और मयंक सिंह के बीच मनमुटाव या विवाद घर कर गया है। अब तक लारेंस के लिए अमन और अमन के लिए मयंक काम करते रहे हैं। इस पोस्ट में मयंक ने इसे स्पष्ट किया है कि वह स्वयं फैसले करेगा। यानी मयंक ने अमन से दूरी बनाने या दूरी बन जाने के संकेत दिए हैं। ऐसे में यह समझा जा रहा है कि पीआरए ग्रुप से वसूली में दो गैंग से निपटना होगा।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular