Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एम.डी. डॉ. जगदीश सोनकर ने मिशन के...

रायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एम.डी. डॉ. जगदीश सोनकर ने मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की…

  • विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुहों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे : डॉ. सोनकर
  • जननी सुरक्षा योजना तथा अन्य योजनाओं के क्लेम की राशि के भुगतान में तेजी लाने के दिए निर्देश

रायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक डॉ.जगदीश सोनकर ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त संचालक डॉ सुरेंद्र पामभोई, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद साहू एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी जिलों से आए जिला कार्यक्रम प्रबंधक,लेखा प्रबंधक एवं जिला डेटा प्रबंधक की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

मिशन संचालक डॉ.सोनकर ने बैठक में छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति खासकर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुहों तक पहुंचाए जाने की बात कही। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा। डॉ सोनकर ने एनएचएम के तहत हो रही भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच, उपचार और दवाईयों की उपलब्धता पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा।  उन्होंने पी.एम.जनमन कार्यक्रम के तहत पी.वी.टी.जी. समुहों के समस्त लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने एवं एल.एल.आई.एन.(मच्छरदानी) के वितरण, टी.बी. नोटिफिकेशन एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं कार्ड वितरण को विशेष रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सभी जिलों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिशन के तहत दिए गए बज़ट को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने को कहा ।

डॉ सोनकर ने बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम,शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम,आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स) द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, संस्थागत प्रसव, बाल स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, सिकलसेल कार्यक्रम स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे सभी अधिकारी कर्मचारी की सराहना भी की।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular