Tuesday, October 21, 2025

रायपुर: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की अपेक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न…

रायपुर: मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की अपेक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य जल संसाधन उपयोग समिति के स्तर पर जल आरक्षण स्वीकृति के संबंध में अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। इसी तरह से राज्य जल स्वच्छता मिशन के कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजनाओं के संधारण एवं संचालन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जल-जीवन मिशन की भौतिक प्रगति के संबंध में बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलांे में 28 लाख 67 हजार 751 घरों में हर घर नल कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य की सभी शालाओं, आंगनबाड़ी कंेन्द्रों, ग्राम पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्रों और आश्रम शालाओं में रनिंग वाटर युक्त नल कनेक्शन प्रदाय किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1794 करोड़ रूपए से अधिक व्यय किए जा चुके हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव श्री पी.अन्बलगन, वित्त विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. एस.भारतीदासन, मिशन संचालक जल जीवन मिशन श्री आलोक कटियार सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories